हणोगी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग से हटाया मलबा

Mandi Others
Dnewsnetwork
मंडी, 09 अगस्त। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि भारी बारिश के कारण भूस्खलन से बंद मंडी से कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग को आज हणोगी से आगे कुल्लू की ओर खोल दिया गया है। इसके अलावा औट-बालीचौकी-बंजार सड़क से भी मलबा इत्यादि हटा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि गत रात से ही इस मार्ग को खोलने के लिए पर्याप्त संख्या में मशीनरी एवं मानव संसाधन तैनात किया गया। वहां फंसे वाहनों के यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। प्रशासन और संबंधित विभागों की टीमें लगातार मौके पर तैनात रहीं। उन्होंने वाहन चालकों एवं आम लोगों से आग्रह किया है कि वह सड़क की स्थिति एवं मौसम की जानकारी प्राप्त करने के उपरांत ही यात्रा करें और स्थानीय प्रशासन की सलाह एवं दिशा निर्देशों का अनुपालन करें। उन्होंने भारी बरसात के दृष्टिगत सभी लोगों से नदी नालों के समीप न जाने की भी अपील की है।

News Archives

Latest News