स्वीप टीम ने विद्यार्थियों को मतदान के लिए किया जागरूक

Himachal News Others Solan

DNN सोलन

24 मई। नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामशहर में के सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के नोडल अधिकारी डॉ. नरेश कुमार ने विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विद्यालय में जागरूकता अभियान चलाया।
उन्होेंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे लोकसभा चुनाव के महापर्व में अपने माता-पिता, भाई-बहन, परिवार, रिश्तेदारों, ग्रामीणों को मतदान करने के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता अपने मत का सही उपयोग करें और सही प्रतिनिधि को चुने जिससे लोकतंत्र को मज़बूती मिले सके।
उन्होंने कहा कि भारत चुनाव आयोग का थीम ‘मतदान जैसा कुछ नहीं, मैं निश्चित रूप से मतदान करता हूँ’, न केवल युवाओं को बल्कि सभी को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है और इस तथ्य पर भी ध्यान केंद्रित करता है कि वोट देने का अधिकार एक बुनियादी अधिकार है जिसका हमें सही मायने में उपयोग करना है।
विद्यार्थियों ने इस अवसर पर नारा लेखन एवं पोस्टर मेकिंग में भी भाग लिया और हर एक पहलू को समझा और संकल्प लिया कि इस बार शत-प्रतिशत मतदान करवाएंगे।
इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य सुनीता गौतम, प्रवक्ता सुमन ठाकुर, हरदीप सिंह, शैलजा शर्मा एवं सपना कश्यप सहित लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

News Archives

Latest News