स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सहजल पहुंचे शिव मंदिर नाहरी, सुनी समस्याएं, जिला में शिवरात्रि की धूम

Himachal News Kasauli Others Solan

DNN कसौली/धर्मपुर/कुमारहट्टी

11 मार्च। महाशिवरात्रि पर्व पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डा. राजीव सहजल प्राचीन शिव मंदिर नाहरी पहुंचे। यहां पहुंचने पर उन्होंने चल रही शिव पुराण पाठ में भाग लिया और पूजा अर्चना की गई। इसके पश्चात मंत्री डा. सहजल ने ग्राम पंचायत नाहरी में लोगों की समस्या सुनी और जल्द लोगों को आ रही समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान मंत्री सहजल से ओड़ा गांव के लोग भी सड़क की समस्या को लेकर मिले। लोगों ने बताया कि उन्हें सड़क सुविधा नहीं मिल पा रही है। इसको लोगों को खासी समस्या से झेलना पड़ रहा है। इस को लेकर मंत्री सहजल ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश जारी किए और इसका समानधान करने के लिए भी कहा गया।

किम्मुघाट में भी सुनी समस्याएं

वहीं, कमी रहने पर प्रधान ग्राम पंचायत नाहरी व अन्य को शिमला भी आगामी दिनों में बुलाया गया हैं। इस कार्यक्रम के बाद किम्मुघाट में में भी लोगों की समस्याओं को भी मंत्री सहजल ने सुना। यहां पर समोल गांव में सड़क में आ रही समस्या का लोगों ने जल्द ठीक करने का आग्रह किया, जबकि यही पर 200 मीटर के पेच को पक्का करने की मांग भी लोगों ने की।

शिव भक्तों की उमड़ी भीड़

उधर, जिलाभर में शिवरात्रि का महापर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। जिलाभर में शिवयलों में सुबह से शिव भक्तों का तांता लगा रहा। शिव मंदिर पट्टा का मोड़ में भी महाशिवरात्रि पर्व पर मेला लगा। मंदिरों में प्रवेश से पहले फेस मास्क और हैंड सेनेटाइज की पालना भी सुनिश्चित की गई। साथ ही जारी एसओपी की पालना भी की गई।

फ़ोटो: धर्मपुर की मोटर मेकेनिक मार्केट में सजा भंडार(ऊपर) व (नीचे) प्राचीन शिव मंदिर पट्टा के मोड़ में दूध का प्रशाद बांटते शिव भक्त।भंडारों का भी हुआ आयोजन

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जगह-जगह पर जिलाभर में भंडारों का आयोजन किया गया। धर्मपुर में भी जगह-जगह पर शिव भक्तों ने भंडारों का आयोजन किया। इस दौरान धर्मपुर बाजार के युवाओं ने भंडारा लगाया और इस भंडारे में धर्मपुर सहित आसपास के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस भंडारे में साहिल, रजत, मुन्ना, दीपक, चंदन, संजू, मानिक, अनुज, अक्षय, सौभाग्य गुप्ता, विशाल, कुनाल व अन्य लोग उपस्थित रहे। वहीं, धर्मपुर की मोटर मकैनिक मार्केट में भी भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में भी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान राम, तनिष, प्रेम, देशराज, विशम्बर, बिट्टू व अन्य लोग उपस्थित रहे। धर्मपुर के कसौली चौक पर स्थित शिव मंदिर में भी भंडारे का आयोजन किया गया।फोटो: भण्डारे का प्रशाद बांटते यूथ क्लब धर्मपुर के युवा।

News Archives

Latest News