Dnewsnetwork
बिलासपुर, 27 जुलाई। स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंंबन भारत अभियान की प्रांतीय बैठक यहां मंच के अखिल भारतीय सह संगठक सतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें प्रदेश भर से सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। अपने संबोधन में मंच के अखिल भारतीय सह संगठक सतीश कुमार ने कहा कि अब समय आ गया है कि देश में स्वदेशी और स्वावलंबी अभियान के प्रमुखता से चलाया जाए। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने देश विरोधी चेहरों को बेनकाब कर दिया है। हमारे पड़ौसी देशों ने भारत को आर्थिक तौर पर क्षति पहुंचाने का भरसक प्रयास किया है।
उन्होंने कहा कि देश को स्वदेशी उत्पादों को आम जन तक पहुंचाने लिये मंच के प्रांत कार्यकर्ता स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान चलाकर आम जनता के बीच अलख जगाना है ताकि आमजन स्वदेशी उत्पादों को खरीद कर उपयोग करें जिससे देश विश्व की दूसरी अर्थव्यवस्था को बन सके।
देश में बेरोजगारी दूर करने के लिये एकमात्र उपाय कुटीर उद्योग धंधों पर ध्यान देना होगा। बेरोजगार युवा सरकारी योजनाओं का लाभ लेते हुए कुटीर उद्योग लगाएं। इससे युवा वर्ग रोजगार युक्त होकर और अपनी आजीविका चलाने में स्वावलंबी बन सकेंगे।
स्वावलंबी भारत अभियान के कार्यक्रम को पूर्णतया सफल बनाने के लिए प्रत्येक जिला स्तर पर रोजगार सृजन कार्यालय खुलवाना अति आवश्यक है। इससे युवा वर्ग को रोजगार स्थापित करने में आने वाली कठिनाइयों में रोजगार सृजन कार्यालय मददगार साबित होगा।
स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) ने लोगों को स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने और विदेशी सामान का बहिष्कार करने के लिए अभियान आरंभ किया है। स्वदेशी जागरण मंच के आह्वान पर स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान के शुरुआत में व्यापारी, उद्योग, व्यवसाय, किसान, श्रमिक, छात्र, धार्मिक, आध्यात्मिक एवं अन्य सामाजिक संगठनों सहित विभिन्न संगठनों के राष्ट्रीय नेताओं ने भाग लिया। सभी ने अभियान के प्रति अपनी एकजुटता और सक्रिय समर्थन व्यक्त किया।
अभियान के दौरान ऑपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता की सराहना की गई, जिसमें हमारी सेनाओं ने पाकिस्तान, पीओजेके क्षेत्रों में स्थित आतंकवादी ठिकानों और लांच पैड को नष्ट कर दिया तथा हमारे स्वदेशी रूप से विकसित और उत्पादित रक्षा उपकरणों से उनके एयरबेस और डिपो को नष्ट कर दिया। लोगों ने चीनी और तुर्की की सभी वस्तुओं का बहिष्कार करने का आह्वान किया। स्वदेशी जागरण मंच ने सभी देशवासियों से सामान्य रूप से सभी विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने का आह्वान किया, लेकिन चीनी और तुर्की वस्तुओं का बिल्कुल भी बहिष्कार करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रियासर करवा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ किस्मत कुमार ने दांतोपंथ ठेंगड़ी व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संघ को दिए योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एक सामान्य से दिखने वाले दो महान विभूतियों ने असाधारण सहयोग भारत माता को दिया है। इस मौके पर बोलते हुए स्थानीय विधायक त्रिलोक जमवाल ने कहा कि स्वदेशी की शुरुआत हमें अपने घर से ही करनी होगी। उन्होंने कहा कि हमारे सोचने के तरीके को ही पश्चिमी देशों ने बदल दिया है। भारतीय जन मानस की सोच को बदलने के लिए ही स्वदेशी जागरण मंच ने यह अभियान द्वारा शुरू किया है। इस बैठक में गौतम कश्यप प्रांत संयोजक स्वदेशी जागरण मंच, सुनील प्रांत संयोजक, गौतम ठाकुर, जसवंत यादव प्रांत पूर्णकालिक, राजन शर्मा जम्मू कश्मीर पूर्णकालिक, डॉक्टर रूप ठाकुर प्रांत संयोजक महिला विभाग, सत्य देव शर्मा, जिला पूर्णकालिक ऊना, भीम सिंह चंदेल, राजपाल, दिनेश चंदेल तुलसीराम ठाकुर समेत अनेक स्वयं सेवक मौजूद रहे।