स्थानीय सांस्कृतिक दलों को दी गई तरजीह

Himachal News Mandi Others

DNN मंडी

01 मार्च । अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2023 की सांस्कृतिक उप-समिति की संयोजक ;अतिरिक्त उपायुक्तद्ध निवेदिता नेगी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में स्थानीय कलाकारों तथा सांस्कृतिक दलों को पूरी तरजीह दी गई है तथा सांस्कृतिक दलों द्वारा अनदेखी के आरोप पूर्णतयः निराधार है ।
उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में संस्कृति सदन में नव ज्योति कला मंच, मंडी, संवाद युवा मंडल, मंडी, जागृति कला मंच, मंडी, हिमाचल सांस्कृतिक शोध संस्थान व नाटय रंग मंडल, मंडी, आकार थियेटर सोसायटी, मंडी  यूनाईटेड थिएटर सोसायटी एवं आर्ट विलेज, मंडी तथा सोसायटी फॅार द एमपावारमेंट आॅफ कल्चर डवलपमेंट संस्था, मंडी को संस्कृति सदन में एक-एक घंटा, धर्मेंद्र कुमार रंग कर्मी को बीस मिनट, संगीत सदन मंडी को 15 मिनट कार्यक्रम प्रस्तुत करने का मौका दिया गया जबकि माण्डव्य कला मंच संस्था से जुडे़ सदस्य कुलदीप गुलेरिया द्वारा देवलू नाटी व वाद्ययंत्र प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल व शास्त्रीय संगीत व नाटय संध्याओं में मंच संचालन का अवसर प्रदान किया गया था ।

News Archives

Latest News