DNN बद्दी
सोलन जिला की बद्दी पुलिस ने सोशल मीडिया पर ऑनलाइन ठगी करने के मामले में दिल्ली से 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक नाइजीरिया भी शामिल है और इन पर 7 लाख 26 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी का आरोप है। पुलिस के अनुसार यह तीनों आरोपी लोगों को नकली फेसबुक आईडी और व्हाट्सएप व फेसबुक मैसेंजर पर धोखा देते थे। शिकायतकर्ता ने बताया की यह तीनो आरोपी नकली आईडी से ब्रिटेन से पार्सल प्राप्त करने के बहाने और कस्टम ड्यूटी ने नाम लोगों को ठगते थे। पुलिस के मुताबिक इन तीनों आरोपियों की पहचान ओबेचे डानियल निवासी नाइजीरिया, रीतादेवी आयु 35 वर्ष निवासी दिल्ली व रोहित ठाकुर निवासी दिल्ली के तौर पर हुई है। इन तीनों आरोपियों पर पुलिस धारा 420 का मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने की है।














