DNN परवाणु
शनिवार को परवाणु के नजदीक एक इनोवा गाड़ी के गहरी खाई में गिर जाने के कारण 2 लोगों की मौत हो गई । घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस दमकल विभाग वह स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद घायलों को परवाणु पहुंचाया गया। परवाणु अस्पताल में डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि चार अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें चंडीगढ़ रेफर किया गया। घटना की एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने पुष्टि की है । उन्होंने कहा कि हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है जबकि अन्य 4 घायल हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मृतकों की पहचान रवि व राधेश्याम के तौर पर हुई है।