DNN सोलन, 8 जनवरी : सोलन से गायब हुई एक नाबालिग लड़की को पुलिस ने कोटखाई से ढूंढ निकाला है। पुलिस में एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई कि इसकी नाबालिग लड़की जिसकी उम्र 17 वर्ष है और वह 12वीं कक्षा में पढ़ती है । यह लड़की बिना बताए घर से चली गई इन्होंने अपनी बेटी की तलाश अपने तौर पर भी की परन्तु उसका कहीं पर भी पता नहीं चला है । जिस पर महिला पुलिस थाना सोलन में अभियोग अधीन धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था । एसपी गौरव सिहं ने बताया कि जांच के दौरान महिला पुलिस थाना सोलन की पुलिस टीम द्वारा तकनीकी जांच, टावर लोकेशन का विश्लेषण करके पीड़िता को जिला शिमला के कोटखाई क्षेत्र से बरामद किया गया । पीड़िता का चिकित्सा परीक्षण करवाया जा रहा है। मामले में जांच जारी है।