DNN सोलन ब्यूरो
15 दिसंबर। सोलन जिला में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या लगातार घट रही है। मंगलवार को भी जिला सोलन में 31 कोरोना वायरस के मामलें आए है। इनमे 19 पुरूष व 12 महिलाएं कोरोना से संक्रमित हुई है। इसकी पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुक्ता रस्तोगी ने की है। उन्होंने बताया कि जिला सोलन से मंगलवार को 441 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए थे। इन सैम्पलों में से 65 सैम्पलों की रिपोर्ट जिला स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं आई है, जबकि अन्य सैम्पलों में से 31 सैम्पल पॉजिटिव आए है।इनमे सीआरआई कसौली में 266 सैम्पलों की जांच की गई है। इनमे से 22 सैम्पलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 02 सैम्पल इंकन्क्लुसिव आए है। 65 सैम्पल अभी अंडर प्रोसेस चलवन है। रैपिड एंटीजन टैस्ट के माध्यम से जिला 175 सैम्पलों की जांच की गई है। इन सैम्पलों में 09 कई रिपोर्ट पॉजिटिव व 03 सैम्पल इंकन्क्लुसिव आए है। इनमे सोलन के 23, एमएमयू का 01, अर्की के 02, कंडाघाट के 02, रामशहर के 03 मामलें है।