DNN सोलन
18 नवम्बर। शहर लगातार जनसंख्या के हिसाब से बढता ही जा रहा है इसके साथ साथ ही सोलन विधानसभा क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहनों की संख्या भी बढती जा रही है पर इस और किसी भी राजनितीक दल की नजर नही पड रही है, या इच्छा शक्ति की कमी है। जिस अनुपात मे सोलन मे वाहनो की संख्या मे वृदि हुई है उस अनुपात मे सोलन मे पार्किंग व्यवस्था नही बढाई गई है। शहर मे हर दिन शहर के साथ साथ, साथ लगती पंचायतो व पर्यटको के हजारो के हिसाब से वाहन शहर का रूख करते है। पर इतने वाहनो के लिए किसी भी बडी पार्किंग का निर्माण शहर मे नही हो पाया है। आज भी शहर मे पार्किंग व्यवस्था वर्षो पुरानी ही है, जिसका खुमावजा वाहन मालिको को भुगतना पडता है। पार्किंग न होने के वजह से वाहन मालिको जगह देख कर छोटी छोटी पार्किंग से बहार वहान खडे करते है और यातायात व्यवस्था को सचारू रखने के लिए पुलिस को मजबुरी मे चलान करना पडता है। सोलन पुराना बस अड्डा पर बनने वाली बहुमंजिला पार्किग का परपोजल 25 साल से ज्यादा वक्त से कागजो मे ही रह गया है और रेलवे रोड के पास बनने वाली पार्किंग पर जनता के करोडो रूपए खर्च होने के बाद भी वह एक खंडर बन रहा है पार्किंग न होने से व्यापारीयो का व्यवसाय भी लगातार कम हो रहा है। मै हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पीडब्लूडी मंत्री विक्रमदित्य सिंह, सोलन के विधायक व स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल, सांसद सुरेश कश्यप से मांग करता हूँ की सोलन की जनता व व्यपारी वर्ग के हित को देखते हुए सोलन मे लम्बित पडे पार्किंग के कार्यो को जल्द से जल्द पुरा करवाए क्योकी हर चुनावो मे सोलन मे पार्किंग बनाने का वादा कांग्रेस और भाजपा के चुनावी मैनिफैसटो मे जरूर होता है पर वो कागज पर ही रह जाता है।














