DNN सोलन
24 अगस्त: सोलन शहर में पार्किंग की समस्या को देखते हुए नगर निगम ने शहर के 3 स्थानों पर मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने की योजना तैयार की है। इन योजनाओं पर 30 अगस्त को होने वाली नगर निगम की बैठक में चर्चा की जाएगी। जिसके बाद बजट का प्रावधान करने के उपरांत यहां पर पार्किंग स्थलों का निर्माण कार्य पूरा होगा। इन पार्किंग स्थलों के निर्माण से क्षेत्र के कई लोगों को पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी।
जानकारी के अनुसार सोलन नगर निगम में तीन ऐसे स्थानों का चयन किया है जहां पर मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने की योजना है। पहली पार्किंग नगर निगम कार्यालय के साथ खाली स्थान पर बनाने की योजना नगर निगम ने तैयार की है। इसमें तीन मंजिला पार्किंग का निर्माण होगा और आगामी समय में इसका विस्तार किया जाएगा। इसके अलावा फायर विभाग के कार्यालय के साथ खाली जमीन पर भी पार्किंग बनाने की योजना नगर निगम ने तैयार की थी, लेकिन स्थान पर कुछ जमीन को इंडोर स्टेडियम बनाने के लिए पहले रही नगर परिषद ने खेल विभाग के नाम कर दिया है। जिसको लेकर पत्राचार चल रहा हैताकि आगामी समय में स्थान पर भी मल्टी स्टोरी पार्किंग बन सके और लोगों को पार्किंग की समस्या से समाधान मिल सके। इसके अलावा वार्ड नंबर 9 के तहत पड़ने वाली पुरानी कचहरी के पास भी मौजूदा पार्किंग स्थल को मल्टीस्टोरी बनाने की योजना चल रही है। इस स्थान पर कुछ भूमि निजी लोगों की भी है और उनसे नगर निगम इस संबंध में बातचीत कर रहा है।
नगर निगम के डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा ने इसकी पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि शहर में पार्किंग की समस्या को देखते हुए नगर निगम प्राथमिकता के आधार पर खाली जमीनों की तलाश करके वहां पर पार्किंग निर्माणों की संभावनाएं तलाश रही हैऔर फिलहाल तीन स्थानों पर पार्किंग बनाने की योजना है। उक्त तीनों स्थानों पर मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण होगा ताकि लोग यहां पर अपने वाहनों को पार्क कर सकें और सड़क किनारे वाहन पार्क करने की नौबत न आए।