सोलन शहर में एसआईयू टीम में दो युवकों को हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया

Crime Himachal News Others Solan

DNN (पूजा वर्मा)

13 फरवरी। सोलन शहर में एसआईयू टीम में दो युवकों को हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। युवको के पास से 6.27 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पुलिस के अनुसार सोलन पुलिस की एसआईयू टीम कोटलानाला व ठोडो ग्राउंड की ओर गश्त पर थी। जब टीम MC हॉल सोलन के पास पहुंची तो ठोडो ग्राउंड से धोबीघाट पैदल रास्ते पर एक पुराने मकान के पास 2 युवक खड़े मिले। जिहोंने अपना नाम पीयूष व दूसरे ने अरमान ठाकुर निवासी सोलन बताया । पर्स के अंदर पाउच में हैरोइन छिपाई हुई थी । एएसपी सोलन अजय कुमार राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तलाशी लेने पर दोनों युवकों से 2 से पाउच में कुल 6.29 ग्राम चिट्‌टा मिला हैं।पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

News Archives

Latest News