DNN सोलन
सोलन जिला पुलिस द्वारा हैरोइन तस्करी के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के आधार पर जीरकपुर के एक अन्य युवक की गिरफ्तारी भी हुई है जोकि हैरोइन सप्लाई करने में इन युवकों का साथी है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस की स्पेशल टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि विनय कुमार व अमित कुमार नामक दो युवक काफी मात्रा में हैरोइन लेकर चण्डीगढ़ से सोलन की तरफ आ रहे है तथा चिटटा को ये लोग सोलन शहर में नौजवानों को बेचने की फिराक में है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस की स्पेशल टीम ने उपरोक्त दोनों युवकों अमित कुमार निवासी जिला शिमला व विनय कुमार निवासी कण्डाघाट जिला को क़रीब 14 ग्राम हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया तथा उनके द्वारा नशे की खेप के लिए प्रयोग किए गए 2 वाहनों को भी जब्त किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें अदालत में पेश किया और दोनों आरोपी 5 दिन तक पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी अमित को शिमला पुलिस द्वारा भी चिट्टे के केस में गिरफ़्तार किया जा चुका है। इन आरोपियों से की गई तफ़तीश पर ज्ञात हुआ कि ये दोनों अपने दोस्त अंकुश ठाकुर जो जिरकपुर पंजाब में फलैट में रहता है से चिट्टा लाए थे, जिस पर उक्त अभियोग में पिछले कल आरोपी अंकुश ठाकुर निवासी जिरकपुर को पुलिस थाना सदर सोलन की टीम द्वारा जिरकपुर से गिरफ्तार किया गया है। जोकि चिट्टे का एक बड़ा सप्लायर है जिसके ख़िलाफ़ 100 ग्राम चिट्टा तस्करी का मुक़दमा पंजाब के खरड़ थाने में दर्ज हुआ है।