सोलन में विद्युत रहेगी आपूर्ति बाधित

Himachal News Nalagarh Others
DNN नालागढ़
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 03 जुलाई , 2024 को आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 220/66 के.वी. विद्युत उप-केन्द्र उपरला
नंगल में 100एमवीए ट्रांसफार्मर नम्बर 1 व 2से संचालित कुछेक क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत मण्डल नालागढ़ के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता हिमेश धीमान ने दी।
हिमेश धीमान ने बताया कि 03 जुलाई , 2024 को दोपहर 12.00 बजे से  02.00 बजे तक न्यू नालागढ़, किरपालपूर, डाडी , खेडा, बागबानिया, बारियाँ, दिग्गल, रामशहर, मित्तियां, नंड, चमदार, गोयला, नंगल, गोलजमाला, दभोटा, भोगपुर, झिरिवाला, राजपुरा, मंझोली, सैनी माजरा, ढेरोवाल, रामपुर बसोट, चोकीवाला, जगातखाना, डाना, सनऐड, दत्तोवाल, चुहुवाल, पंजेहरा, जोघों,रिया, बरूणा, बघेरी, कोटला, सरोर, मस्तान्पुरा, खिल्लिया, कश्मीरपुर, कटीरू माजरा, कल्याणपुर, सकेडी, जगतपुर, बासोवाल, बगलेहर, पल्ली, अन्दरोला, गुल्लरवाला,बैरछा, आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी, तथा इन क्षेत्रों की औद्योगिक इकाईयाँ भी प्रभावित रहेगी I उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

News Archives

Latest News