सोलन में रिंग में उतरेंगे ग्रेट खली

Himachal News

DNN सोलन
मंडी में 29 जून और सोलन में 7 जुलाई को अंतराष्ट्रीय स्तर की डब्ल्यू डब्ल्यू एफ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें टीवी पर दिखने वाले खिलाड़ी भाग लेंगे। साथ में आयोजन को बेहतर और आकर्षक बनाने के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटी राखी सांवत, मनोज तिवारी और सपना चौधरी को भी आमंत्रित किया गया है। इसलिए प्रतियोगिता में बड़ा धमाल होगा। यह जानकारी ग्रेट खली दलीप सिंह राणा ने दी।

उन्होंने कहा कि सोलन में आयोजित होने वाली फाइट बड़े स्तर पर पहली बार देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल से 10 खिलाड़ियों को भी इस प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि वह पहले कई राज्यों में यह प्रतियोगिता करवा चुके हैं लेकिन वह पहली बार अपने प्रदेश में यह आयोजन करवा रहे हैं।

सोलन उन्होंने कहा कि इस दौरान वे युवाओं को नशे से दूर रहने व पोलीथिन का प्रयोग न करने देने को लेकर भी लोगों को संदेश देंगे। उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि देश की युवा पीढि़ नशे की गिरफ्त में बुरी तरह से फंस चुकी है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं भी इस दौरान रिंग में उतरेंगे।

News Archives

Latest News