DNN सोलन
25 नवम्बर। सोलन के सलोगड़ा शिव मंदिर के पास बने रेन शेल्टर में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक की पहचान पुलिस कर रही है और यह युवक उत्तराखंड का रहने वाला बताया जा रहा है।जानकारी के अनुसार आत्महत्या का यह मामला देर रात का बताया जा रहा है। एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है। युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि जांच की ज रही है युवक कार्य क्या करता है वहीं इसके परिवार जनों को भी इस बारे में सूचित किया जा रहा है। मृतक की पहचान प्रवीण कुमार निवासी उत्तराखंड के तौर पर हुई है वह सोलन में क्या कार्य करता था इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है।















