DNN सोलन
सोलन के रबोन में एक पिकअप द्वारा एक 3 वर्ष बच्चे को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। घटना में बच्चे मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि राधा देवी अपने दो बच्चों के साथ इस क्षेत्र में अपने भाई के घर गई हुई थी और वहां से वापस लौट रही थी। इस दौरान जब वह कुमारहट्टी को जाने वाली लेने को क्रॉस कर रही थी तो इसी दौरान उसके तीन वर्षीय बच्चे को एक पिकअप ने टक्कर मार दी जिसके कारण बच्चा मौके पर ही गिर गया और घायल अवस्था में उसे क्षेत्रीय अस्पताल सोलन लाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पिकअप चालक सुनील के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।