डीएनएन सोलन
सोलन पुलिस की एसआईयू टीम ने सोलन में चल रही दवा फैक्टरी से बिना बैच नंबर व फैकिंग के दवाएं बाजार में आने का सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस व ड्रग विभाग की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस कप्तान मोहित चावला ने बताया कि एसआईयू टीम ने दो युवकों को 385 कैप्सूलों के साथ पकड़ा। पूछताछ में इनसे खुलासा हुआ कि यह इन कैप्सूलों को तार फैक्टरी क्षेत्र में चल रही एक दवा फैक्टरी से लाए है। यह दवाएं नशीली है या नहीं इसको लेकर जांच चल रही है। इसी आधार पर पुलिस ने ड्रग विभाग की टीम के साथ उद्योग पर भी छापा मारा। जिसके बाद वहीं कैप्सूल वहां से भी बरामद हुए। हालांकि फैक्टरी के बाद लाइसेंस है, लेकिन पुलिस इस बात की जांच कर रही आखिर बैच नंबर लगे बिना व पैकिंग के बिना यह दवाएं उद्योग से कैसे बाहर आई।
Watch Video