DNN सोलन, 25 अक्तूबर : सोलन जिला में दो लोगों द्वारा आत्महत्या करने का मामला आया है। सोलन के हाउसिंग बोर्ड में एक व्यक्ति द्वारा जहां फंदा लगाकर अपनी जान दे दी गई । वहीं दूसरा मामला सोलन ने जिला के धर्मपुर क्षेत्र में सामने आया है। जहां पर एक व्यक्ति ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या की है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने अलग-अलग मामले दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
एसपी गौरव सिहं ने घटनाओं की पुष्टि करते हुए कहा कि सोलन के हाउसिंग बोर्ड कलौनी फेज-1 से पुलिस चौकी सपरून में सूचना मिली कि सुरेश कुमार नामक व्यक्ति ने अपने मकान के कमरा में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है । सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि सुरेश कुमार उम्र 52 वर्ष ने आत्महत्या की है। पुलिस टीम द्वारा मृतक के फंदे पर लटके शव को नीचे उतारा तथा उसके शव का गहनता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उसके गले में लगे रस्सी के निशान के अलावा शरीर के अन्य किसी भी हिस्सों में कोई भी चोट या खरोंच के निशान नहीं थे। मौके का निरीक्षण करने पर मौके से एक सुसाईड नोट भी बरामद हुुआ है जिसकी जांच की जा रही है । अभ्ज्ञी तक की जांच में पुलिस ने पाया कि मृतक अपने मकान में अकेले ही रहता था तथा कुछ समय से मानसिक रूप से थोडा परेशान रहता था तथा अकेलेपन में डिप्रैशन में रहता था । जिससे यही प्रतीत हो रहा है कि उसने उक्त परेशानी के कारण फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।
वहीं दूसरा मामले में उप प्रधान ग्राम पंचायत धर्मपुर ने पुलिस थाना धर्मपुर में सूचना दी कि एक व्यक्ति रणजीत सिंह ने अपने घर में आत्महत्या कर ली है । उक्त सूचना पर थाना धर्मपुर की पुलिस टीम मौका पर पहुंची जहां पर एक व्यक्ति अपने बैड रूम में मृत अवस्था में पाया गया । घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति की पहचान रणजीत सिंह उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई । मौके का निरीक्षण करने पर मौके से कोई भी सुसाईड नोट बरामद नहीं हुआ है। मृतक के शव का गहनता से निरीक्षण किया गया तो निरीक्षण के दौरान उसके गले में फांसी के फंदे के निशान पाए गए इसके अलावा शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट या खरोंच के निशान नहीं पाए गए । मौके पर जांच में पुलिस ने मृतक के परिजनों व अन्य गवाहों के ब्यान दर्ज किए और अभी तक की जांच के दौरान पाया गया कि मृतक अभी तक अविवाहित था जो शराब पीने का भी आदी था। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।