सोलन में चाेरी के मामले में चंबा के दो सगे भाई मनाली से गिरफ्तार

Crime Himachal News Solan
DNN सोलन
सोलन शहर के लक्कड़ बाजार दुर्गा माता मंदिर में कुछ  दिनों पहले हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस मामले में दो सगें भाईयों को गिरफ्तार किया गया है। कुल्लू से यह गिरफ्तारी की गई है। इनसे चोरी किया हुआ सामान भी बरामद हुआ है।दोनों भाइयों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के विभिन्न थानों में मामले दर्ज है।
एसपी गौरव सिंह ने बताया कि देवकी नन्दन निवासी लक्कड़ बाजार सोलन ने पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि इन्हें सूचना मिली थी कि दुर्गा माता मन्दिर लक्कड़ बाजार सोलन में दान पात्र टूटे हुए है । जिस पर यह मन्दिर पहुंचे तो पाया कि स्टील के तीन दान पात्र किसी औजार से तोड़े गए है। जिसमें से चोर सारी नकदी करीब चालीस हजार रुपए चुराकर ले गए थे। पुलिस ने थाना सदर सोलन में चोरी की धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया था । पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य पहलुओं से जांच की और जांच के दौरान
आरोपियों की शिनाख्त कर उनका पता लगाया गया और आरोपियों सुनील कुमार व अनिल कुमार जो सगे भाई हैं को को मनाली से गिरफ्तार किया गया है । इन आरोपियों से इनके द्वारा मंदिर से चुराई गई नकदी व सिक्के बरामद किए गए हैं । जांच में पाया गया है कि उपरोक्त आरोपियों में से आरोपी अनिल बड़ोग में एक होटल में काम करता था, जो होटल मालिक से अपने पैसे लेने के लिए 19 अप्रैल को यह दोनों सोलन आए थे । मालिक से पैसे न मिलने पर व पैसों की कमी के कारण इन्होंने मिलकर दुर्गा माता मन्दिर लक्कड़ बाजार सोलन में चोरी की उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया । जांच के दौरान पाया गया है कि यह दोनों भाई आदतन अपराधी है, जिनमें से आरोपी अनिल के खिलाफ थाना डल्हौजी जिला चम्बा में मादक पदार्थ का एक मामला जबकि आरोपी सुनील के खिलाफ कुल 03 आपराधिक मामले दर्ज है, जिनमें 02 मामले मादक पदार्थ अधिनियम के थाना धर्मशाला जिला कांगड़ा व थाना सदर चम्बा जिला चम्बा में तथा 01 मामला लूटपाट का थाना शाहपुर, जिला कांगडा में दर्ज है। इन आरोपियों के उपरोक्त मामले विभिन्न अदालतों में विचाराधीन हैं । उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है।

News Archives

Latest News