DNN सोलन (पूजा वर्मा )
21 फरवरी । सोलन के जौणाजी रोड पर शिल्ली के नजदीक एक कार के सड़क से नीचे गिर जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है । उन्होंने जानकारी दी कि शिल्ली के नजदीक एक कार जिसे चालक मनोज शर्मा चला रहा था अचानक से सड़क से नीचे गिर गई। इस घटना में मनोज शर्मा घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटना को लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक व्यक्ति निजी बस का चालक था।