सोलन में कमरे से 400 टेबलेट सिंथेटिक ड्रग की बरामद

Crime Himachal News Solan

DNN सोलन

25 मई। पुलिस ने प्रतिबंधित दवा के साथ 6 लोगों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है जिनमें दो महिलाएं शामिल है। पुलिस ने यह मामला अब ड्रग विभाग को सौंप दिया है। आरोपी के कमरे से 400 टेबलेट सिंथेटिक ड्रग की बरामद हुई है।
एसपी गौरव सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस की स्पेशल टीम को सूचना मिली कि माल रोड़ पर स्थित दूरभाष केन्द्र के समीप करण ठाकुर व इसके कुछ अन्य साथी नशीली दावों की खरीद फरोख्त का कार्य कर रहे हैं। साथ ही इसके पांच अन्य साथी भी इसकी रिहायश पर मौजूद थे और नशीली दवाईयों की खरीदो-फरोख्त के धंधे में शामिल है। जिस पर टीम ने करण ठाकुर निवासी चम्बाघाट सोलन, उम्र 28 साल के कमरा की तलाशी ली गई।
तो तलाशी के दौरान कमरे से 400 टेबलेट सिंथेटिक ड्रग्स व नकदी 13,800 रुपए बरामद हुई। साथ ही इसके साथ इस अवैध धन्धे में संलिप्त इसके 5 अन्य साथी मुकेश उर्फ तोई निवासी चौक बाजार सोलन उम्र 35 वर्ष, शुभम पुत्र निवासी सलोगड़ा तहसील व जिला सोलन उम्र 22 साल, शिवा राणा उर्फ धानु निवासी ओच्छघाट सोलन, उम्र 26 साल, मुस्कान निवासी शामती सोलन उम्र 22 साल तथा कनिष्का निवासी सलोगड़ा तहसील व जिला सोलन उम्र 21 साल भी कमरा में मौजूद थे। बरामद की गई दवाईयों के सन्दर्भ में ये लोग कोई भी बिल/परमिट/अनुमति पत्र पुलिस को पेश न कर सके।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।

News Archives

Latest News