DNN सोलन, 17 जनवरी: साेलन के सपरून क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल पुलिस को सूचना मिली की सपरून क्षेत्र में राजकीय माध्यमिक पाठशाला सपरून के नजदीक एक व्यक्ति अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहा है। आसपास के लोग काफी देर से उसका दरवाजा खटखटा चुके हैं । इस सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दरवाजे को खटखटाया, लेकिन जब व्यक्ति ने दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस ने कुंडी तोड़कर दरवाजा खोला और अंदर जाकर देखा कि एक व्यक्ति फंदे से लटका हुआ था। इसकी पहचान रमेश निवासी जुब्बल शिमला के तौर पर हुई है। मृतक के कमरे में एक डायरी में सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने किसी को भी अपनी मौत के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है और स्वयं अपनी जीवन लीला समाप्त करने की बात लिखी है । पुलिस ने लोगों के सामने शव का निरीक्षण किया और मामले में आगामी कार्रवाई की। एस.पी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह मामला पूरी तरह से आत्महत्या का है। किसी ने भी मृतक की आत्महत्या को लेकर कोई शक जाहिर नहीं किया है । सुसाइड नोट में भी मृतक ने स्वेच्छा से सुसाइड करने की बात लिखी है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।