सोलन में एक युवती की मौत कुछ दिनों पहले ही दुबई से लौटी थी

Crime Others Solan

DNN सोलन, 17 फरवरी : कुछ दिनों पहले दुबई से सोलन अपने भाई बहन के पास आई हुई एक युवती की सोलन में मौत हो गई।घटना की सूचना मिलन के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से पुलिस चौकी सपरून को सूचना मिली कि एक लड़की को उसके परिजन उपचार के लिए अस्पताल लाएं है, लेकिन डाक्टराें ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

इस सूचना पर पुलिस चौकी सपरून की पुलिस टीम क्षेत्रीय अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू की।जांच के दौरान लड़की की पहचान रीमा देवी निवासी कल्पा जिला किन्नौर उम्र 23 वर्ष के रूप में हुई। मौके पर मौजूद मृतका के परिजनों ने बताया कि मृतका 3-4 महीनों से दुबई में रहती थी और यह अपने भाई बहन के पास सोलन आई हुई थी ।

वह कमरे में सो गई थी और सुबह जब वह नहीं उठी तो उसके परिजन उसे उठाने के लिए कमरें में गए परन्तु वह बिल्कुल भी हिलडुली नहीं, जिस पर उसके परिजन उसे क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले गए जहां पर चिकित्सकों ने चैक करने के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। जांच के दौरान मृतका के परिजनों व अन्य लोगों ने किसी भी प्रकार का कोई शक शुबा जाहिर नहीं किया है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।

News Archives

Latest News