सोलन में इस सभा ने दीपावली पर दिया से नो टू क्रैकर्स का संदेश

Others Solan

DNN सोलन

दीपावली को से नो टू क्रैकर्स का संदेश देने के लिए सूद सभा सोलन 31 अक्तूबर को मिस्टर व मिसेज फेस्टविस्टा का आयोजन करेगा। इस आयोजन को लेकर सूद सभा ने तैयारियां आरंभ कर दी हैं और कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने में सभा के सदस्य जुटे गए हैं, ताकि इस शाम को यादगार बनाया जा सके। इस आयोजन में जहां फैशन शो होगा, वहीं बच्चों के लिए कई तरह के गेम्स में आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी।

रोशनी के त्योहार में चार चांद लगाने के लिए हर कोई अपने-अपने तरीकों से तैयारियां कर रहा है, ताकि इस तरह के आयोजन से सभी अपनी संस्कृति व सभ्यता से जुड़ सकें। विशेषकर आज की युवा पीढ़ी को आधुनिकता के साथ हमारी परंपराओं से अवगत कराने के उद्देश्य से ही सूद सभा द्वारा यह पहल की जा रही है। कार्यक्रम की शुरूआत मां लक्ष्मी पूजन व आरती पाठ के साथ की जाएगी। वहीं, इस दौरान  मिस्टर व मिसेज फेस्टविस्टा व मिस्टर व मिस फैशनिस्टा प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके अलावा सर्वश्रेष्ठ ड्रैसअप, (पुरुष / महिला / बच्चे), सर्वश्रेष्ठ डांसर (पुरुष / महिला / बच्चे), नृत्य व सूद परिवारों के लिए  ‘किचन खजानाÓ  प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा। कार्यक्रम के दौरान संगीत, डीजे पार्टी, तंबोला के साथ अन्य गेम का आयोजन किया जाएगा।

सूद सभा सोलन के प्रधान वीरेंद्र सूद ने बताया कि सभा द्वारा समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसके माध्यम से सभी को जोड़े जाने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने बताया की सभा द्वारा प्रतीयोगिताओ में उत्कृष्ट रहने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। वीरेंद्र सूद ने बताया कि वीरवार देर शाम आयोजित हुई सभा की बैठक में इस कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई और सभी सदस्यों को रूपरेखा तैयार जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक में सूद सभा सोलन के सदस्य रविकांत सूद, धीरज सूद, बीके सूद, नरेश सूद, अंशुल सूद, पंकज सूद, अनूप सूद, मोहिनी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

News Archives

Latest News