सोलन पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया साइबर ठगी गिरोह का सरगना

Crime Himachal News Others Solan

DNN सोलन, 19 मार्च

सोलन पुलिस ने साइबर ठगी गिरोह के सरगना को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। (Solan police arrested main accused of cyber fraud gang from Delhi)

वर्ष 2022 के एक मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी।करीब 2 वर्ष बाद मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी की है। आरोपी के खिलाफ 3 मामले साईबर पुलिस थाना फरीदाबाद हरियाणा, वैस्ट गुरुग्राम हरियाणा व साईबर थाना अहमदाबाद गुजरात में पंजीकृत हैं । पुलिस के अनुसार 19 मई 2022 को माल रोड सोलन स्थित पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 28 अप्रैल 2022 को दोपहर को इनके मोबाइल पर एक व्यक्ति का कॉल आया, जिसने खुद को आनन्द टोयटा ऑटो केयर प्राईवेट लिमिटिड का प्रबन्ध निदेशक विशाल आनन्द बताया और उसने म्युचुअल फंड में पैसा निवेश करने की इच्छा दिखाई जिस पर इन्होंने उक्त व्यक्ति पर भरोसा किया तथा उस द्वारा दिए गए खाते में जोकि कुंवर सिंह के नाम से था, में 12 लाख 74 हजार ट्रांसफर कर दिए, क्योंकि विशाल आनन्द पंजाब नैशनल बैंक का प्रीमियम ग्राहक है जिस कारण इसने भरोसा करके उसके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए ।

एसपी गौरव सिंह ने बताया कि इस शिकायतपत्र पर पुलिस ने थाना सदर सोलन में धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। जांच में पुलिस ने पाया कि जिस बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए गए थे वह खाता कोटक महेन्द्रा बैंक का है। बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट की जांच करने पर पाया गया कि उक्त अकाउंट में जमा 12.74,000 रुपए की राशि को आरोपी द्वारा विभिन्न खातों में ट्रांसफर व निकासी की है। जांच के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों कुवर सिंह निवासी अखरी शाहपुर जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश व कुनाल आरोडा निवासी निशान्त पार्क द्वारका दिल्ली को पुलिस थाना सदर सोलन की टीम द्वारा दिल्ली जाकर गिरफ्तार किया गया था ।

आरोपी कुणाल के खिलाफ 3 मामले साइबर पुलिस थाना फरीदाबाद और गुरुग्राम हरियाणा में दर्ज हैं जिनमें यह जमानत पर चल रहा है। इस मामले में पूछताछ के बाद जांच को आगे बढ़ते हुए पुलिस ने इसके मुख्य सरग़ना आरोपी अरूण कुमार निवासी न्यू विकास नगर लोनी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश हाल भारत सिटी समीप डीवाईएक्स0 होम गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को पिछले कल पुलिस थाना सदर सोलन की टीम द्वारा दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है । आरोपी का 4 दिन की पुलिस हिरासत रिमांड हासिल करके आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है । जांच के दौरान यह भी पता चला है कि आरोपी के खिलाफ 3 मामले साइबर पुलिस थाना फरीदाबाद हरियाणा, वैस्ट गुरुग्राम हरियाणा व साईबर थाना अहमदाबाद गुजरात में पंजीकृत हुए है। जहां से यह आरोपी जमानत पर रिहा है । मामले की जांच की जा रही है।

News Archives

Latest News