DNN सोलन
23 अप्रैल। चौपाल में हत्या के आरोप में गिरफ्तार हो चुके व्यक्ति को सोलन पुलिस ने चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस की स्पैशल टीम द्वारा कुमारहटटी बाईपास में आंजी के समीप देवेन्द्र सिंह निवासी चौपाल नामक के व्यक्ति को चैक करने पर उसके पास 502 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया गया । आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि आरोपी पहले भी अपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है जिसके विरूद्ध पुलिस थाना चौपाल जिला शिमला में हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। जोकि न्यायालय में विचाराधीन है।
