DNN सोलन
सोलन पुलिस ने नशा तस्करों के एक और गिरोह का भांडाफोड़ किया है। डीएसपी भीष्म ठाकुर ने इस विषय में जानकारी देते हुए बताया कि सोलन पुलिस की स्पेशल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कोटलानाला में एक युवक के कमरें में दबिश दी तथा कमरा में मौजूद मैहराज निवासी नगर मुबारिकपुर दिल्ली हाल किरायेदार कोटलानाला सोलन को 3.50 ग्राम हैरोइन, 390 नशीली दवा के कैप्सूल व क़रीब 84000 रुपए की नकदी सहित गिरफ्तार किया।इस संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की। आरोपी से पूछताछ और जांच में खुलासा हुआ कि यह व्यक्ति पिछले कुछ समय से चिट्टा तस्करी में संलिप्त है और इस नेटवर्क का मुख्य सरग़ना दिल्ली में एक अफ्रीकन व्यक्ति है । जिससे यह उक्त हैरोइन को खरीद कर लाया था।इस पर सोलन पुलिस की टीम ने दिल्ली जाकर आरोपी जेम्स आकाई को पिछले कल दिल्ली से गिरफ्तार करके सोलन लाया गया है। आरोपी से क़रीब 5 ग्राम हैरोइन भी बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है । आरोपी भारत में ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से रह रहा था इसके पास पासपोर्ट या वीजा नहीं है। जिस पर इसके ख़िलाफ़ धारा 14 फ़ोरेइनर एक्ट के तहत भी कार्यवाही की गई है। आरोपी काफ़ी समय से चिट्टा तस्करी में संलिप्त है। अभियोग की जांच जारी है ।
दूसरे मामले में जिला पुलिस की स्पैशल टीम ने एक गाड़ी बैठे दो युवकों रवि बसनेट निवासी सोलन व कार्तिक शर्मा निवासी सोलन को 6.24 ग्राम हैरोइन सहित गिरफ्तार किया गया। मामला दर्ज करके दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करके 4 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया। उक्त मामले में संलिप्त गाड़ी को भी कब्जा पुलिस में लिया गया । जांच के दौरान ज्ञात हुआ है कि आरोपी रवि बसनेट पहले भी मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त रहा है जिसके विरूद्ध पुलिस थाना सदर सोलन में मामला दर्ज है।