सोलन पुलिस ने किया चोरी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार

Himachal News Others Solan

DNN सोलन, 26 अक्तूबर : सोलन पुलिस ने चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी हुई संपित्त भी बरामद हुई है। एस.पी. गौरव सिंह ने बताया कि कविता वर्मा निवासी गांव गुमाणा जिला शिमला हाल आर्युवेदिक डाक्टर आयुष हैल्थ एवं वैलनेस सैन्टर गांव भैंच सायरी जिला ने सोलन पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि कोई अज्ञात व्यक्ति स्वस्थ केन्द्र भैंच के कार्यालय का ताला तोड़कर अन्दर से एक सैमसंग का टैब चोरी करके ले गया जिसकी कीमत लगभग 23,399/- है । जिस पर पुलिस थाना सायरी में चोरी की धाराओं 331(4),305 (ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने नेपाली मूल के दो आरोपियों रेश्म निवासी नेपाल हाल किरायेदार जोगिन्द्र सिंह ओल्ड कसौली रोड कालका जिला पंचकुला हरियाणा उम्र 30 वर्ष व अशोक कुमार निवासी नेपाल हाल उम्र 41 वर्ष को परवाणु क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जा से चोरी हुई संपित्त (टैब सैमसंग) को बरामद कर लिया गया है । मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है।

News Archives

Latest News