DNN सोलन
18 अप्रैल । शहर में विदेश भेजने के नाम पर काउंसलिंग के दौरान ठगी के मामले में सोलन पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसे अदालात में पेश किया जा रहा है। जहां से रिमांड के बाद इससे पूछताछ की जाएगी। एएसपी अजय राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को सोलन लाया गया है। उसे अदालत में पेश किया जा रहा है। पूछताछ के बाद जल्द ही पूरे मामले में खुलासा होगा।
गौर रहे कि 14 सितंबर 2022 को सोलन के हिमानी होटल में जुर्मनी भेजने के लिए कुछ लोगों को एक एंजेट ने ठहराया था। कुछ समय बाद यहां पर यह लोग बेहोशी की हालत में मिले थे और एजेंट घटना के बाद मौके से फरार हो गया था। होटल प्रबंधकों ने घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस को इस संबंध में सूचना दी थी।
जिसके बाद सबसे पहले बेहोश लोगों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचाया गया था। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। वहीं दूसरी ओर पता चला है कि आरोपी को कुछ महीनों पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने अ पने किसी मामले में गिरफ्तार किया था। सोलन पुलिस आरोपी को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस के संपर्क में थी। जिसके बाद सोलन पुलिस ने आरोपी को राहदारी रिमांड पर लानेकी कवायद शुरू की। औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अब सोलन पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके सोलन लाने में कामयाबी हुई है।