सोलन पुलिस की चिट्टा सप्लायर के घर पर छापामारी 14 अवैध कारतूस सहित अन्य सामान बरामद

Arki Crime Nalagarh Others Solan

DNN सोलन, 9 दिसम्बर : सोलन पुलिस ने अर्की क्षेत्र के युवकों को चिट्टा सप्लाई करने के आरोप में नालागढ़ से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के घर पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने 14 अवैध कारतूस, चिट्ट, चूरा पोस्त, दस मोबाइल फोन और नगदी भी बरामद की है। मामले की जांच चल रही है। ए.एस.पी. राजकुमार ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है। जहां से उसका रिमांड हासिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने चार जनवरी को गश्त के दौरान गांव डुमैहर के समीप दो युवक अक्षय कुमार निवासी गांव टुकाडी डाकघर कुनिहार और भवानी सिंह निवासी गांव बडोग जोबडी तहसील अर्की से 9.20 ग्राम चिटटा बरामद किया था। जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी, वहीं आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर भी लिया गया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों से पता चला कि यह चिट्टा नालागढ़ से एक व्यक्ति शेरा चाचा से 30,000 रुपए में खरीद कर लाए थे जिस पर पुलिस थाना अर्की पुलिस टीम द्वारा इस अभियोग में आरोपी शेर मुहम्मद पुत्र साफी मुहम्मद निवासी नालागढ़ तहसील नालागढ़ जिला सोलन के घर पर छापामारी की गई जिससे 6 ग्राम से ज़्यादा चिटटा, 1.137 किलोग्राम चूरापोस्त, 14 कारतूस बिना लाईसेंसी, 10 मोबाइल फोन और करीब 39000 रुपए की नकदी बरामद की गई है। मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। मामले की जांच जारी है।

News Archives

Latest News