सोलन पारम्परिक संस्कृति संवर्धन सोसायटी की बैठक आयोजित

Himachal News Others Solan

DNN सोलन

29 अप्रैल। सोलन पारम्परिक संस्कृति संवर्धन सोसायटी के विभिन्न मुद्दों पर उपायुक्त सोलन एवं सोलन कला मंच समिति के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में आज सोलन स्थित कला केन्द्र कोठो में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कला केन्द्र के आॅडटाॅरीअम, सभागार, सम्मेलन कक्ष, विश्राम गृह, सदन के किराए के बारे में, कला केन्द्र में आर्ट गैलरी म्यूजियम को विकसित करने बारे चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त बैठक में कला केन्द्र के रखरखाव बारे भी विस्तृत रूप से विचार-विमर्श किया गया।
उपायुक्त ने इस अवसर पर कला केन्द्र कोठो का निरीक्षण किया। कला केन्द्र की सुदंरता बढ़ाने बारे तथा रखरखाव बारे उचित दिशा-निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर सहायक नियंत्रक वित्त एवं लेखा देश राज शर्मा, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सुभाष अग्रवाल, ज़िला भाषा अधिकारी ममता वर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

News Archives

Latest News