DNN सोलन, 30 मार्च ।
सोलन जिला में पिछले 6 दिनों में 60 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। लगातार सामने आ रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों के बाद स्वास्थ्य विभाग भी कुछ मामलों को लेकर सख्त हुआ है। विशेष तौर पर अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में लोगों को मास्क पहनकर ही एंट्री दी जा रही है। सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में भी अब लोगों को मास्क पहनकर ही एंट्री दी जा रही है।
यदि बात पिछले 6 दिनों की की जाए तो 25 मार्च को सोलन जिला में 4 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे, जबकि 26 को यह आंकड़ा मात्र 2 मामलों का रहा। 27 तारीख को कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़कर 15 हो गए। 28 तारीख को भी सोलन जिला में 15 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए जबकि 29 तारीख को 17 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए।
जिससे साफ हो रहा है कि सोलन जिला में कोरोना पॉजिटिव आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं 30 मार्च यानि वीरवार को 7 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमित रंजन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में सोलन जिला में 66 एक्टिव के हैं जबकि 31795 लोग अब तक कोरोना से ठीक हो चुके हैं।