DNN सोलन
सोलन जिला में शनिवार को 18 कोरोना के नए मामले सामने आए है। इनमें 2 नए मामले सोलन शहर में सामने आए है। जबकि 8-8 मामले नालागढ़ व धर्मपुर ब्लाक में सामने आए है। इसके साथ जिला में एटिक्व केसों की संख्या भी 84 हो गई है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा अमित रंजन ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार को सोलन जिला से 187 लोगों के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा गया था। जिनमें से18 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए है। उन्होंने बताया कि अब तक जिला में 31802 लोग कोरोना से ठीक भी हुए है।