DNN सोलन (पूजा वर्मा)
06 जनवरी। सोलन जिला में वीरवार को एक ही दिन में 82 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं भी बढ़ गई है। वहीं पुलिस भी अब सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वालों को लेकर और सख्त हो गई है। जिला में पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वाले 33 लोगों के चालान भी किए है।
उधर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुक्ता रस्तोगी ने जानकारी दी कि सोलन जिला में वीरवार को 82 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। डा. रस्तोगी ने बताया कि वीरवार को 1045 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा गया था। जिनमें से 82 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनमें से सोलन शहर में 06 मामला सामने आया है। नालागढ़ ब्लॉक में 31 मामले धर्मपुर ब्लॉक में 25 मामले, सायरी ब्लॉक में 14 मामले, अर्की ब्लॉक में 04 मामले, चंडी ब्लॉक में 01 मामले सामने आए हैं। वहींजिला के अन्य हिस्सेंमें 01 मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि इसी के साथ सोलन जिला में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 216 पहुंच गई है। वहीं उन्होंने जानकारी दी कि सोलन जिला में वीरवार को 5499 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई गई। इनमें से 15 से 18 वर्ष के 3920 युवाओं को वैक्सीन लगाई गई।
दूसरी ओर ए.एस.पी. अशो क वर्मा ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वाले लोगों के भी पुलिस चालान कर रही है और वीरवार को जिला में 33 ऐसे लोगों के चालान किए गए जोकि बिना मास्क के घूम रहे थे। इन लोगों से पुलिस ने मौके पर 16500 रुपए जुर्माना भी वसूला है।