सोलन जिला में फंदा लगाकर दो ने की आत्महत्या

Baddi + Doon Crime Solan
DNN सोलन/बद्दी
शनिवार को सोलन जिला में फंदा लगाकर दो लोगों ने आत्महत्या कर ली । सोलन शहर के फॉरेस्ट रोड पर फंदा लगाकर आत्महत्या का मामला सामने आया है। यहाँ पर नरेश निवासी यूपी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने परिवार के साथ फॉरेस्ट रोड के एक किराए के मकान में रहता था। एसपी सोलन अभिषेक यादव ने मामले कि पुष्टि करते हुए बताया कि फॉरेस्ट रोड से एक व्यक्ति ने आत्महत्या की है जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए सोलन क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले कि जांच में जुट गई है।
वहीँ पुलिस थाना नालागढ़ के तहत एक  युवती ने पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती किराये का कमरा लेकर अकेली रहती थी। पुलिस को शनिवार करीब साढ़े ग्यारह बजे सूचना मिली कि एक युवती ने कमरे में फंदा लगा लिया है। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवती को फंदे से उतारकर युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ भेजा गया और  बाद मैं परिजनों को सूचित किया।  मृतका की पहचान दिव्या उम्र 19 वर्ष के तौर पर हुई हैं । डीएसपी नालागढ़ विवेक चहल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है ।

News Archives

Latest News