DNN सोलन
जिला सोलन के नालागढ़ में शुक्रवार को दो कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज आए हैं। बताया जा रहा है कि यह बीते दिनों कोलकता से जिला सोलन में आए थे। यहां आने के पश्चात इनको जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा संस्थागत क्वारनटाइन किया गया था और बुधवार को जिला स्वाथ्य विभाग द्वारा इनके सैम्पल लिए गए थे, जिन्हे जांच के लिए गुरुवार को केंद्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली भेजा गया था। इन दोनों की रिपोर्ट शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य विभाग के पास आ गई है और यह व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है। जिला स्वास्थ्य विभाग डा. एनके गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जिला के नालागढ़ में दो और कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज आए है। जिला में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 93 पहुंच गया है। हालांकि जिला में 46 एक्टिव केस है और 47 संक्रमित मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दे दी हैं। जानकारी के अनुसार गुरुवार को 307 सैम्पल जांच के लिए सीआरआई कसौली भेजे गए थे। इनमे से 302 सैम्पलों की रिपोर्ट देर रात नेगेटिव आ चुकी थी जबकि पांच सैम्पलों अंडर प्रोसेस थे। लेकिन अब पांच सैम्पलों की रिपोर्ट भी जिला स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंच चुकि है और इनमे से दो सैम्पल पॉजिटिव व तीन सैम्पल नेगेटिव आए हैं।
