DNN सोलन (पूजा वर्मा)
17 फरवरी। सोलन जिला में वीरवार को कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं।ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुक्ता रस्तोगी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोलन जिला में 445 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भिजवाया गया था। जिनमें से 13 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। वही जिला में 176 एक्टिंव केस हैं। जबकि 22 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।सोलन शहर में 04 नालागढ़ ब्लॉक में 02 मामले सामने आए हैं। धर्मपुर ब्लॉक में 03 मामलें व ज़िला के अन्य हिस्सों में 04 मामले सामने आए हैं।वीरवार को जिला में कोरोना के 13 मामले सामने आए हैं।
