DNN सोलन
उपायुक्त सोलन विनोद कुमार ने सभी से सौर ऊर्जा को अपनाने का आग्रह किया है ताकि शीघ्र ही सोलन को हिमाचल का सौर ऊर्जा जिला बनाया जा सके। विनोद कुमार आज यहां हिम ऊर्जा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सौर ऊर्जा मेले का शुभार भ करने के उपरान्त उपस्थित लोगों को स बोधित कर रहे थे।
विनोद कुमार ने कहा कि गैर पर परागत ऊर्जा स्त्रोतों का समुचित दोहन समय की मांग है। वर्तमान समय में ऊर्जा के विभिन्न पर परागत स्त्रोतों पर अत्याधिक निर्भरता के कारण उत्पादन एवं मांग में अन्तर बढ़ता जा रहा है। इसके लिए यह आवश्यक है कि अक्षय ऊर्जा का नियमित दोहन किया जाए। उन्होंने कहा कि हमारे पहाड़ी प्रदेश में सौर ऊर्जा उत्पादन एवं दोहन की व्यापक स भावनाएं हैं। प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देश पर जिला प्रशासन इस दिशा में कार्यरत है। उन्होंने कहा कि ग्रिड कनेक्टिड सोलर रूफ टॉप ऊर्जा संयत्र स्थापित करने से लोगों को आय भी होगी तथा बचत भी।
उपायुक्त ने हिम ऊर्जा को निर्देश दिए कि 03 मार्च को अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दाड़ला में आयोजित होने वाले जनमंच में लोगों को सौर ऊर्जा के प्रयोग एवं घर तथा कार्यालय में सौर ऊर्जा संयत्र स्थापित करने के विषय में पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई जाए।
प्रदेश विद्युत बोर्ड के अधीक्षण अभियन्ता एस.के सेन ने कहा कि सौर ऊर्जा के प्रयोग से उपभोक्ताओं को व्यापक लाभ होगा। उन्होंने कहा कि ग्रिड कनेक्टिड सोलर रूफ टॉप ऊर्जा संयत्र को उपभोक्ता के विद्युत मीटर से जोड़ा जाएगा और प्रयोग के बाद शेष सौर ऊर्जा को विद्युत बोर्ड द्वारा 3.50 रुपए प्रति इकाई की दर से क्रय किया जाएगा। उनहोंने कहा कि ग्रिड कनेक्टिड सोलर रूफ टॉप ऊर्जा संयत्र स्थापित करने के लिए उपभोक्ताओं को विद्युत बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होगा।
हिमऊर्जा सोलन के कार्यकारी अधिकारी अभियन्ता आर.के शुक्ला ने इस अवसर पर ग्रिड कनेक्टिड सोलर रूफ टॉप ऊर्जा संयत्र स्थापित करने के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि घर पर सोलर रूफ टॉप ऊर्जा संयत्र स्थापित करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा 70 प्रतिशत वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। प्रति किलो वाट पर प्रदेश सरकार द्वारा भी 4000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। सरकारी कार्यालयों के लिए केन्द्र सरकार द्वारा 60 प्रतिशत वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस स बन्ध में पूर्ण जानकारी लोगों को विभिन्न माध्यमों से उपलब्ध करवाई जा रही है।