DNN सोलन
सोलन के सलोगड़ा में लाखों रुपयों की चोरी हो गई। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सोलन थाना प्रभारी यशवंत अपनी टीम सहित मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटे है। पुलिस को चोरी होने की सूचना अमित मलिक ने दी। उन्होंने बताया कि उनका सलोगड़ा में फ्लैट है और वे पिछले कुछ दिनों से शहर से बाहर गए हुए थे। इस यहां पर अज्ञात लोगो ने चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। शिकायत में बताया गया है कि घर में कैश व जेवर रखे हुए थे और वे चोरी हुए है। चोरी हुए सामान का आंकलन किया जा रहा है। एएसपी अशोक वर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि चोरी होने की सूचना पुलिस को मिली है। जिसके बाद सोलन पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है। चोर कीतने की हुई है इसका आंकलन किया जा रहा है।