सोमवार को कोरोना की चपेट में 53 लोग

Others Solan

DNN सोलन ब्यूरो
30 नंबम्बर। जिला सोलन में कोरोना वायरस के लगातार मामलों में वृद्धि हो रहा है। सोमवार को भी जिला में 53 लोग कोरोना की चपेट में आए है। इनमे अधिकतर मामलें सोलं शहर व आसपास के है। इसकी पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुक्ता रस्तोगी ने की है। उन्होंने बताया कि जिला सोलन में सोमवार को 292 सैम्पलों की जांच की गई है। इन सैम्पलों में 126 सैम्पल सीआरआई कसौली व 176 सैम्पल रैपिड एंटीजन टैस्ट के माध्यम से जांचे गए है।सीआरआई कसौली में जांचे गए 126 सैम्पलों में से 43 सैम्पल पॉजिटिव व 73 सैम्पल नेगेटिव आए है। रैपिड एंटीजन के माध्यम से 10 सैम्पलों की रिपोर्ट पॉजिटिव व 166 सैम्पल नेगेटिव आए है।

सोमवार को आए 53 पॉजिटिव मामलों में 35 पुरुष व 18 महिलाएं है। इनमे सोलन से 27, बद्दी से 4, नालागढ़ से 1, परवाणू से 03, एमएमयू से 03, अर्की से 06, रामशहर से 07 व कसौली से 02 मामले कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। कैटेगिरी में आईएलआई के 18, डारेक्ट कॉन्टेक्ट के 14, एसएआरआई के 02, वालंटियर 17 व फ्लू का 01 मामला है।

News Archives

Latest News