DNN नालागढ़ (चड्ढा)
नालागढ़ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमे एक ढाबा मालिक ने आत्महत्या से पहले अपना वीडियो वायरल किया है। इस वीडियो में उसे यह कहते सुनाई दे रहा है कि मैं अपनी जिंदगी से तंग आ गया है और अपनी मर्जी से अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहा है।
पुलिस के अनुसार नालागढ़ रामशहर रोड पर सेरी पेट्रोल पंप के साथ बने ढाबे के मालिक प्रवीण कुमार उम्र 31 साल निवासी कांगड़ा ने सेरी के जंगलों में पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सुसाइड करने से पहले मृतक ढाबा मालिक ने अपनी एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की। जिसमें प्रवीण कुमार यह कहता दिख रहा है कि वह जिंदगी से तंग आ गया है और अपनी इच्छा से खुदकुशी कर रहा है। प्रवीण ने यह रिकॉर्डिंग अपने ढाबे के साथ लगे पेट्रोल पंप के कर्मचारी को तकरीबन 4:30 बजे के करीब भेजी जिसके बाद कर्मचारी ने वीडियो के बारे में अपने पेट्रोल पंप के मालिक को बताया। जिसके बाद पेट्रोल पंप के मालिक ने इसकी सूचना नालागढ़ पुलिस को दी और खुद भी जंगल में प्रवीण द्वारा वीडियो में बताई जगह पर ढूंढते रहे और आज सुबह पुलिस को मृतक प्रवीण कुमार का शव सेरी के जंगलों में पेड़ के साथ रस्सी से लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नालागढ़ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और छानबीन की जा रही है।
