सुबाथू में कूडे के ढ़ेर में मिली हड्डियों की रिपोर्ट आई सामने हुआ खुलासा

Crime Solan

DNN सोलन, 7 दिसंबर : सोलन जिला के सुबाथू में डंपिंग साइट में कूड़े के ढेर में मिले हड्डियों के मामले में खुलासा हो गया है। यहां से बरामद हड्डियों को जांच के लिए आई.जी.एम.सी के विधि चिकित्सा विभाग को भेजा था जहां से इसकी रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि यह हड्डियां किसी इंसान की नहीं बल्कि किसी जानवर की है। इन हड्डियों की आयु 6 महीने से ज्यादा वह 2 वर्ष से कम बताई गई है। पुलिस इस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है। एस.पी. सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि इस वर्ष 25 अगस्त को सुबाथू चौकी को सूचना मिली थी कि डम्पिंग प्वाईट कैन्ट बोर्ड सुबाथू में कूड़ा के ढेर में कोई जले हुए मानव शरीर को दफनाया गया है । इसकी पूरी जानकरी सुपरवाईजर रोबिन्द, अमन सफाई कर्मचारी आदि को है । इस सूचना पर केंट बोर्ड के सफाई कर्मचारियों के सुपरवाइजर व सैनेट्री इन्सपैक्टर प्रिन्स को तलब करके सफाई कर्मचारियों से सरसरी पूछताछ अमल में लाई गई। मौके पर डीएसपी परवाणु, एसडीएम सोलन, तहसीलदार सोलन, प्रभारी थाना धर्मपुर, एसफएसएल जुन्गा से विशेषज्ञयों की टीम ने निरीक्षण किया। मौके पर जेसीबी व पोकलेन मशीन और मजदूरों की सहायता से तलाश की गई गई तथा खुदाई व तलाश के दौरान कूड़े में 75 छोटी-बड़ी बरामद हड्डियों को फर्द के माध्यम से कब्जा पुलिस में लिया गया, जिसको परीक्षण के लिए सीएफएसएल जुनगा भेजा गया था। जहां से इन हड्डियों को वापिस भेजकर निर्देश दिए गए कि बरामदा हड्डियों को पहले आईजीएमसी शिमला में चैक करवाए तथा उसके बाद रिपोर्ट बरामद होने पर जुनगा भेजे। जिस पर पुलिस ने बरामद हड्डियों को 9 सितंबर को परीक्षण के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया था। अब इसकी रिपोर्ट आ गई है। विधि चिकित्सा विभाग के विशेषज्ञ ने इन हडडियों को किसी इंसान की नहीं बल्कि किसी जानवर की हड्डियां बताया है। इन हड्डियों की आयु 6 महीने से ज्यादा व 2 वर्ष से कम बताया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच अभी चल रही है।

News Archives

Latest News