DNN सोलन ब्यूरो
08 दिसंबर। हरिपुर के समीप कैंची मोड़ में एक कार सड़क से ढांक में लुढ़क गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि कार में सवार अन्य चार लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा देर रात का बताया जा रहा है। हुआ यूं कि अचानक आगे से आ रही गाड़ी की लाइक चालक की आंखों पर पड़ी तो चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। इस बारे जानकारी तुरन्त पुलिस चौकी सुबाथू को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर लाया गया। जहां पर एक व्यक्ति को डॉक्टर ने ब्रॉड डेड घोषित कर दिया, जबकि अन्य चारों को एमएमयू अस्पताल इलाज के लिए रैफर कर दिया है।
इस मामले की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया हैं और आगामी कार्रवाई की जा रही है। हादसों के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
