DNN सोलन
सोलन जिला की धर्मपुर पुलिस ने चोरी के गहने खरीदने के मामले में सुनार को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। जांच में पता चला है कि चोरी के गहने खरीदने के बाद आरोपी सुनार ने उसे पिघला दिया था और पिघले हुए गहने पुलिस ने बरामद किए है।
जानकारी के अनुसार धर्मपुर पुलिस ने करीब साढ़े 6 लाख रुपए के गहनों की चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। यहां रहने वाली योगिता ने पुलिस थाना धर्मपुर में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि इसी महीने 25 मार्च को इनके घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर डाली। जब यह घर पहुंचे तो इन्होंने गोदरेज की अल्मारी को चैक किया तो अलमारी के अन्दर रखे सोने चांदी के जेवरात गायब पाए गए। चोरी हुए गहनों की कीमत लगभग 6,50,000 रुपए है। जिसपर पुलिस थाना धर्मपुर में मामला दर्ज किया गया। इस मामले की जांच में पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चैक किया और जांच के बाद आरोपी राजेन्द्र चौहान निवासी पंचकुला हरियाणा उम्र 53 वर्ष को चंडी मंदिर हरियाणा से गिरफ्तार किया। एसपी गौरव सिहं ने बताया कि मामले की जांच के बाद पुलिस ने पाया कि चोरी किया हुए सोने व चांदी के जेवर इसने एक सुनार को बेच दिया है। जिस पर धर्मपुर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त मामले में सोने चांदी के जेवरात खरीदने वाले सुनियार अशोक कुमार निवासी गांव शिव शक्ति कलौनी पिंजौर उम्र 62 वर्ष को भी पकड़ कर जांच में शामिल किया है। जांच में पता चला है कि इसने गहनों को पिघला दिया था। सभी पिघले गहनों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ बीएनएसएस के प्रावधानों के अनुसार धारा 35(3) कार्रवाई की गई है। मामले में जांच जारी है ।