सुखराम चौधरी की अध्यक्षता में दभोटा में होगा जनमंच

Himachal News Others Solan

DNN सोलन

30 अप्रैल नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दभोटा में एक मई को 23 वें जनमंच का आयोजन किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी करेंगे। यह जानकारी उपमण्डलाधिकारी महेन्द्र पाल गुर्जर ने दी।
महेन्द्र पाल गुर्जर ने कहा कि इस बार जनमंच कार्यक्रम का आयोजन दभोटा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के मैदान में किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जनमंच में ग्राम पंचायत दभोेटा के अतिरिक्त ग्राम पंचायत माजरा, प्लासी कलां, ढान्ग निहली, भाटिया, भोगपुर, नवांग्राम व रेडू उपरला पंचायतों के लोगों की शिकायतों का निवारण किया जाएगा।
उपमण्डलाधिकारी ने कहा कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान आमजन को हिमाचली प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राजस्व रिकॉर्ड तथा किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के अतिरिक्त विधवा, वृद्धावस्था पेंशन आदि प्रमाण पत्र भी बनाए जाएंगे।
जनमंच की तैयारियों के दृष्टिगत आज उपमण्डलाधिकारी महेन्द्र पाल गुर्जर ने जनमंच स्थल का निरीक्षण किया और इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

News Archives

Latest News