सीमा पर हरियाणा व हिमाचल पुलिस मिल कर आपराधक गतिविधियों पर रखेगी नजर 

Crime Himachal News Solan

DNN सोलन, 12 मार्च :

हिमाचल की सीमा पर हरियाणा व हिमाचल पुलिस मिल कर आपराधक गतिविधियों पर नजर रखेगी और इस पर नकेल कसेगी।इसको लेकर दोनों राज्यों की पुलिस ने हरियाणा में आयोजित हुई एक बैठक में रोड मैप तैयार किया। विशेषतौर पर आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर हरियाणा व हिमाचल की सीमा पर अंतरराज्यीय आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए रोड़ मौप तैयार किया गया। एसपी गौरव सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चुनावों को देखते हुए आपराधिक घटनाओं जैसे कि नशा तस्करी, शराब तस्करी, अवैध खनन, व अन्य अपराधिक गतिविधियों को रोकने व आगामी लोकसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण ढंग से आयोजित करने के लिए बैठक में रोडमैप तैयार किया गया। यह बैठक डीसीपी कार्यालय पंचकुला में आयोजित की गई। बैठक में डी.सी.पी. पंचकुला सीमान्त थाना पिंजौर, कालका व जिला सोलन परवाणू के थाना प्रभारियों व अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। उक्त बैठक के दौरान अन्तरराज्यीय अपराधिक घटनाओं जैसे कि नशा तस्करी, शराब तस्करी, अवैध खनन, व अन्य आपराधिक गतिविधियों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में पंचकुला पुलिस द्वारा अन्तरराज्यीय आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए जिला सोलन पुलिस को पूर्ण सहयोग की प्रतिवद्धता का आश्वासन दिया है । इसके अतिरिक्त उक्त बैठक के दौरान वाछित अपराधियों, उदघोषित अपराधियो, नशा तस्करों, शराब तस्करो, गैर सामाजिक तत्वो इत्यादि की सूची का भी आदान प्रदान किया गया, जिससे सीमान्त क्षेत्र में पुलिस कार्यवाही में बेहतर समन्वय किया जा सके। इसके साथ ही अन्तरराज्यीय सीमा पर सुरक्षाबलों द्वारा बार्डर पैट्रोलिग, नाकाबन्दी इत्यादि के लिए संयुक्त अभ्यास और समन्वय स्थापित करने की प्रणाली भी बनाई गई । दोनों जिलों की पुलिस के विभिन्न- विभन्न स्तरों के अधिकारी भी व्टसअप ग्रुप के माध्यम से भी सूचना प्रदान कर रहे है । इस प्रकार की संयुक्त समन्वय प्रणाली को दोनों जिलों की पुलिस द्वारा आगे भी सुदृढ़ किया जाता रहेगा।

News Archives

Latest News