सिरमौर में 19 साल की युवती की हत्या से सनसनी, 12 दिन बाद जंगल में मिला शव

Himachal News Others Sirmaur

DNN कालाअंब

03 मार्च। सिरमौर जिला में एक 19 साल की युवती की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 12 दिन बाद युवती का शव जंगल से पुलिस ने बरामद किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।जानकारी के अनुसार 20 फरवरी को पालियों पंचायत की रहने वाली एक 19 साल की युवती घर से लापता थी। 21 तारीख को परिजनों ने कालाअंब पुलिस थाना में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसके बाद से ही पुलिस युवती की तलाश कर रही थी, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। आज युवती का शव पालियों पंचायत के ही बांसावाली के जंगल से पत्थरों के बीच से बरामद हुआ।मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बबीता राणा ने बताया कि नाबालिग होने के कारण युवती की पहचान सांझा नहीं की जा सकती। उन्होंने बताया कि मामला हत्या से जुड़ा लग रहा है। संबंधित क्षेत्र को सील किया गया है और मौके का मुआयना करने के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। एएसपी ने बताया कि इस संदर्भ में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

News Archives

Latest News