सिरमौर में 150 मीटर गहरी खाई में बोलेरो कैंपर, 3 घायल

Crime Sirmaur

DNN नाहन।

सिरमौर जिला में एक बोलेरो कैंपर के खाई में गिरने से एक युवती सहित 3 लोग घायल हो गए है। घायलों में से एक युवती को गंभीर हालत में शिमला रेफर किया गया है।
हादसा रोनहाट-हरिपुरधार सड़क मार्ग पर प्राइमरी स्कूल डहार के समीप पेश आया। यहां एक बोलेरो कैंपर करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 3 लोग घायल हुए है, जिनमें से गंभीर रूप से घायल एक युवती को शिमला रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि यह बोलेरो कैंपर गाड़ी रोनहाट से हरिपुरधार की तरफ जा रही थी। इसी बीच प्राइमरी स्कूल डहार के समीप चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी में कुल 3 लोग सवार थे। कोरग गांव की 18 वर्षीय युवती प्रमिला को गंभीर चोटे आई है, जिसे आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। गाड़ी में सवार संतराम व उसकी पत्नी श्यामा देवी को मामूली चोटें आई है। उधर एएसआई रोनहाट दलीप सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

News Archives

Latest News