DNN नाहन
31जुलाई। सिरमौर जिला के तहत राजगढ़ उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत सैर जगास के गांव कोटली में भारी बरसात के चलते दो मंजिला मकान ध्वस्त हुआ है। इस दौरान यहां मकान में रखा सारा सामान मलबे की भेंट चढ गया, तो वही मकान के निचले हिस्से में बंधे 3 मवेशियों की भी दबने से मौत हो।
प्रभावित परिवार के सदस्य प्रदीप कुमार ने बताया कि जब वह खाना खाने के लिए रसोई घर में गए तो इस दौरान पीछे भारी बरसात के चलते उनका दो मंजिला मकान ध्वस्त हो गया। उन्होंने बताया कि मकान के साथ रसोई घर बनाया है। परिवार के सदस्य रसोई घर में खाना खा रहे थे कि इस दौरान मकान ध्वस्त हो गया। इसके चलते मकान के निचले हिस्से में बंधे 3 मवेशियों की भी दबने के बाद मौत हुई है। इसके अलावा मकान में रखा सारा कीमती सामान भी नष्ट हो गया है। उन्होंने बताया कि उनके पास तन पर डाले गए कपड़े बचे हैं, जिसके चलते उन्हें यहां भारी नुकसान उठाना पड़ा है ।
उधर सूचना मिलते ही एसडीएम कपिल तोमर ने संबंधित राजस्व अधिकारियों को नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के आदेश जारी किए हैं। प्रभावित परिवार को प्रशासन की ओर से ₹25 हजार की फौरी राहत प्रदान की गई है।